श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर नाथनगर में मोहर्रम की दसवीं तारीख को लेकर देर रात्रि में एक भव्य ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया. यह जुलूस नाथनगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गुजरता हुआ शाहजंगी मैदान तक पहुंचा जुलूस में शामिल होने और उसे देखने के लिए मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. पूरे जुलूस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए गए, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मौके पर सीटी डीएसपी टू राकेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडे कुमार सिंह, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह शांति समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि अमरकांत मंडल, पूर्व मेजर राजेंद्र लाल, एवं समिति के सदस्य चंदन मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इन सभी ने जुलूस का स्वागत करते हुए शांति, सद्भाव, भाईचारे और एकता की मिसाल पेश की. कार्यक्रम के अंत में जुलूस के खलीफा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया.
नाथनगर में इस जुलूस ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि जब समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर कार्य करते हैं, तो हर आयोजन न केवल सफल होता है, बल्कि वह सामाजिक समरसता को भी मजबूत करता है.