राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: राजगीर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर स्थान में रविवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान अरुण कुमार की 21 वर्षीय पत्नी डॉली कुमारी के रूप में की गई हैं. परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. मृतका के ससुर संजय यादव ने बताया कि शाम को जब वे घर लौटे तो बहू डॉली को फंदे से झूलता पाया. घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और डॉली के मायके वालों को दी गई. डॉली की शादी महज सात दिन पहले यानी 5 मई को खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरी डीह निवासी अखिलेश यादव की पुत्री के रूप में राजगीर के ठाकुर स्थान निवासी संजय यादव के पुत्र अरुण कुमार से हुई थी.
घटना के वक्त संजय यादव, उनकी पत्नी और दोनों बेटे और डॉली का पति अरुण कुमार घर से बाहर काम पर थे. अरुण कुमार मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गया था. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि डॉली कुमारी अपनी शादी से खुश नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही हैं. फिलहाल डॉली की आत्महत्या के पीछे की असली वजहों पर परिवार चुप्पी साधे हुए हैं.