न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार की नई शराब नीति के तहत रांची जिले में 150 नई शराब दुकानों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है. इनमें 122 कंपोजिट दुकानों (देशी और विदेशी शराब एक साथ) के साथ 28 केवल देशी शराब की दुकानें प्रस्तावित हैं. नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए रांची जिला उत्पाद कार्यालय में चार हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं. इन हेल्प डेस्कों पर दुकान आवंटन से संबंधित सभी जरूरी जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, शर्तें और नियमों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि दुकानों के आवंटन के लिए 87 ग्रुप बनाए गए हैं. प्रत्येक ग्रुप में अलग-अलग क्षेत्रों की दुकानें शामिल होंगी और इन्हीं ग्रुपों के आधार पर लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होगी. संभावना है कि शराब दुकानों की लॉटरी 16 अगस्त से 18 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. इच्छुक आवेदक निर्धारित समय पर आवेदन कर सकते हैं और हेल्प डेस्क से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. उत्पाद विभाग का कहना है कि इस बार पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया गया है, जिससे किसी प्रकार की अनियमितता की कोई गुंजाइश न रहे.