राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: शारदीय नवरात्र की तैयारी को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर चैनपुर में केंद्रीय श्रीदुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सिंह ने की. इस अवसर पर सर्वसम्मति से समिति का विस्तार करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. समिति में मुख्य संरक्षक के रूप में यमुना प्रसाद केशरी को चुना गया, जबकि संरक्षक मंडल में रघुनंदन प्रसाद, राजेशरण भगत, रामगुलाम सिंह, चन्देश्वर प्रसाद और त्रिभुवन प्रसाद शामिल किए गए. सलाहकार समिति में कृष्णा प्रसाद, मुकेश प्रसाद, संतोष प्रसाद केशरी एवं संतोष प्रसाद केसरी का चयन हुआ.
कार्यकारिणी पदाधिकारियों में अध्यक्ष भूषण प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सचिन कुमार, रूपेश कुमार गुप्ता एवं कुलदीप कुमार को चुना गया. इसके अलावा कार्यकारिणी अध्यक्ष राजन पाण्डे, सचिव मनोज कुमार, सह-सचिव पुष्कर भारती, उप-सचिव बसंत रौतिया, कोषाध्यक्ष दिलबाग कुमार, सह-कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमित किशोर पांडेय एवं शिवम केशरी, तथा पूजा प्रभारी निरंजन कुमार और संतोष कुमार चुने गए.कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुभाष चंद्र प्रसाद (बिट्टू), विकास राम, सत्यम केशरी, राहुल कुमार, अमित जायसवाल, दीपक साहू, विनय केशरी, सुदर्शन कुमार, त्रिलोकी कुमार, अजय सिंह और राज सिंह को शामिल किया गया. रावण दहन कार्यक्रम प्रभारी की जिम्मेदारी पुष्कर भारती को दी गई. नई कार्यकारिणी को दुर्गा पूजा के आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा और समिति के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.
यह भी पढ़ें: घाघरा के लालपुर का निवासी तेम्बा उरांव बिजली तार की चपेट में आया, मौके पर हुई मौत