न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान आज अपने पूरे परिवार के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. मुख्य न्यायाधीश को लेने के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिनमें मुख्य सचिव अलका तिवारी, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता, रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री और पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार सिन्हा शामिल थे.
बता दें कि, तरलोक सिंह चौहान कल राजभवन में आयोजित एक समारोह में झारखंड के 17वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. उन्हें राज्यपाल संतोष गंगवार शपथ दिलाएंगे.