झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 22, 2025 झारखंड में स्वास्थ्य सेवा को मिलेगी नई उड़ान, 126 विशेषज्ञ डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे स्वास्थ्य मंत्री
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में स्वास्थ्य सेवा को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही हैं. आज 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. यह कार्यक्रम रांची के नामकुम स्थित IPH प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया हैं. इस महत्वपूर्ण अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी स्वयं नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे. साथ ही कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और एनएचएम के निदेशक शशि प्रकाश झा भी मौजूद रहेंगे.
चयनित सभी डॉक्टरों को संविदा के तहत नियुक्त किया गया है, जिन्हें राज्य के विभिन्न जिलों में विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सेवा देनी होगी. इस मौके पर एक 5 दिवसीय स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया हैं.