भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के डोकीडीह पंचायत के परमाडीह गांव स्थित खेल मैदान में मुहर्रम के अवसर पर बुधवार को न्यू अली स्टार क्लब गिरनिया की और से अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद उपस्थित थे. मुख्य अतिथि के अलावा गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, डोकीडीह पंचायत के मुखिया मो अकबर, गांडेय पंचायत के मुखिया, अमृत लाल पाठक, बीस सूत्री अध्यक्ष धुव्रदेव पंडित, समाज सेवी हाजी उस्मान, हाजी शमीम, वसीम अख्तर, मो शमशेर गांडेय अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह बीस सूत्री अध्यक्ष धुव्रदेव पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन कर्ता गिरनिया अंजुमन के सदर मो आलम सहित अन्य लोगों ने मुख्य अतिथि का सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पगड़ी और फुल माला पहनाकर किया. कार्यक्रम में न्यू स्टार क्लब गिरनिया, दलवाडीह, परमाडीह, तुरकतप्पा, रकसकुटों, टोपैय्या अखाड़ा कमिटि के खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियार लाठी, डंडा , फरसा, तलवार आदि से एक से बढ़कर एक हैरतगंज करतब दिखाया. कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि के द्धारा अखाड़ा कमिटि के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया जबकि अखाड़ा कमिटि के सदस्यों को आयोजन कर्ता न्यू स्टार क्लब गिरनिया के द्धारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मो याकूब, नियाज फैजी, मो साबिर, मो इम्तियाज , मो मोकिम, मो जाकिर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.