न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के रातू रोड स्थित खादगढ़ा इलाके में इन दिनों नगर निगम की लापरवाही साफ नजर आ रही है. खादगढ़ा बस्ती जाने वाले मुख्य रास्ते पर जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना सफाई नहीं होती. निगम के सफाई कर्मी चार से पांच दिन में एक बार ही कचरा उठाने आते हैं, जिससे गंदगी बढ़ती जा रही है.
कचरा जमा होने से आसपास के लोगों को दुर्गंध और मच्छरों की समस्या झेलनी पड़ रही है. कई लोगों ने बताया कि कभी-कभी तो सांस लेने में भी परेशानी होती है. बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. लोग मांग कर रहे हैं कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और नियमित रूप से कचरा उठाव कराया जाए, ताकि उन्हें साफ-सुथरा माहौल मिल सके.