न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य में चल रहे शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है. सोमवार को ACB ने ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह से लंबी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान ACB अधिकारियों ने विनय सिंह से उनकी कंपनी की संरचना, शेयर होल्डरों और साझेदारों से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी. पूछताछ के बाद विनय सिंह ACB कार्यालय से बाहर निकल गए.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ACB की विशेष अदालत ने विनय सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को मंजूरी दी थी. जमानत मिलने के बाद ACB ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. ACB द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को घोटाले की तह तक पहुंचने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और लोगों से पूछताछ की जा सकती है.