अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राहे की रहने वाली गुरुवारी देवी आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में मुस्कुराते हुए पहुँचीं और हाथ जोड़कर कहा, "सर, मेरा बेटा अब मेरा भरण-पोषण करने को तैयार है. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद."
गौरतलब है कि पिछली बार गुरुवारी देवी ने जनता दरबार में शिकायत की थी कि अनुकंपा पर नौकरी पाने के बावजूद उनका बेटा उनका भरण-पोषण नहीं कर रहा है. इस पर उपायुक्त भजन्त्री ने राहे अंचलाधिकारी और स्थापना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देते हुए बेटे का वेतन रोकने को कहा था. कार्रवाई के बाद बेटा अब मां की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हो गया है.
यह उदाहरण बताता है कि उपायुक्त द्वारा चलाया जा रहा जनता दरबार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का एक प्रभावी मंच बन गया है. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित इस दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे.
जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा, भू-माफिया की गतिविधियां, दोहरी जमाबंदी, ऑनलाइन रसीद, प्रमाण पत्र, शिक्षा व अन्य जनहित से जुड़ी शिकायतें सामने आईं. उपायुक्त ने हर शिकायत को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया.
मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि, “प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. जनता दरबार के माध्यम से हम सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं, जिससे त्वरित और पारदर्शी समाधान संभव हो पा रहा है.”
जनता दरबार में आए लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उनकी आवाज सीधे जिला प्रशासन तक पहुंच रही है और समाधान भी मिल रहा है. जनता दरबार के प्रति लोगों का यह भरोसा प्रशासन और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बनता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: गांडेय में तीन दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू, बीडीओ निसात अंजुम ने प्रशिक्षण सत्र का किया उद्घाटन