न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में सियासी हलचल के बीच अब झारखंड की राजनीति से भी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, अजीत पवार गुट से जुड़े एनसीपी विधायक कमलेश सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि वे लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम सकते है. आपको बता दें, विधायक कमलेश सिंह के बेटे सूर्या ने News11 Bharat से बाचचीत में ये संकेत दिए है.
जानकारी के लिए बता दें, कमलेश सिंह अजीत पवार गुट से एनसीपी विधायक है वे फिलहाल हुसैनाबाद से विधायक है. वहीं अजीत पवार गुट बात करें तो वे एनडीए के हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमलेश सिंह चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है. कहा यह भी जा रहा है कि एनसीपी के हिस्से में अगर चतरा की सीट नहीं आई तो ऐसी स्थिति में वे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.