विश्वकर्मा भारती/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में बहुप्रतीक्षित एनसीसी के आर्मी यूनिट की शुरुआत हुई, ज्ञातव्य हो कि विद्यालय में पहले से ही एनसीसी के 'नेवेल यूनिट' के 50 विद्यार्थी विद्यमान है, 5 जुलाई, शनिवार के दिन हजारीबाग से झारखंड 22 एनसीसी बटालियन के अधिकारी आए जिसमें सूबेदार अनिल कुमार, नायक सूबेदार सुरेंद्र चंदेल और हवलदार संजीव कुमार शामिल थे ,इन्होने विद्यालय के 50 बच्चों का चयन किया, चयन प्रक्रिया में 14 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के बच्चों को शामिल किया गया, चयन शारीरिक क्रियाशीलता, दौड़ प्रतियोगिता, अनुशासन इन आधारों पर किया गया, नृत्य ,संगीत में पारंगत विद्यार्थियों को भी इसमें प्राथमिकता दी गई, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शिव प्रकाश सिंह को इस यूनिट का सी.टी.ओ. नियुक्त किया गया है, एनसीसी अपने कैडेट्स को A, B तथा C सर्टिफिकेट प्रदान करता हैl यह सर्टिफिकेट्स विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होते हैं ,इससे उन्हें भविष्य में कई तरह की प्राथमिकताएं भी मिलती है जिनमें सरकारी नियुक्तियाँ , सेना, एनडीए, सीडीएस आदि का चयन प्रमुख है, विद्यालय में हर सप्ताह एनसीसी की कक्षाएं चलेंगी जिनका संचालन सी.टी.ओ. करेंगे, समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण हेतु कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें यह बच्चे अतिरिक्त दक्षता प्राप्त करेंगे,
विद्यालय के प्राचार्य डॉ जी.एन. खान ने इस शुरुआत को एक बड़ी उपलब्धि बताया,उन्होंने कहा कि एनसीसी के दो यूनिटों का विद्यालय में होना गर्व की बात है, एनसीसी देश भक्ति के साथ-साथ अनुशासन की भी शिक्षा देता है जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने इन बच्चों को शुभकामना देते हुए यह आशा जताई कि यह बच्चे ज्यादा से ज्यादा की संख्या में B और C सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे, चयनित विद्यार्थी समाज तथा विद्यालय के लिए मिसाल बनकर उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाएंगे, प्राचार्य ने हजारीबाग से आए एनसीसी अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आशा व्यक्त की कि वे पूरे मनोयोग से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे, कैडेट्स के चयन की प्रक्रिया को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह शिव प्रकाश सिंह एवं राहुल कुमार सिंह की विशेष भूमिका रही.
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग की नई पहल, अब डायल 112 की हर शिकायत पर अफसरों की सीधी नजर; जवाबदेही बढ़ेगी