अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अब अगर आप डायल 112 पर किसी घटना की सूचना देते हैं, तो उसकी जानकारी सिर्फ पीसीआर तक ही सीमित नहीं रहेगी। झारखंड पुलिस ने एक तकनीकी व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत अब उस शिकायत की जानकारी सीधे संबंधित डीएसपी और एसपी के मोबाइल पर भी पहुंचाई जाएगी.
क्या बदलेगा इस नई व्यवस्था से?
पहले शिकायत मिलने पर कंट्रोल रूम से पीसीआर को सूचना दी जाती थी, लेकिन अब डीएसपी और एसपी भी जान सकेंगे कि पीसीआर मौके पर पहुंची या नहीं, कितनी देर में पहुंची, और वहां पहुंचकर क्या कार्रवाई की गई.
नई प्रणाली से क्या होगा फायदा?
जवाबदेही बढ़ेगी: अफसरों की सीधी निगरानी से लापरवाही की गुंजाइश घटेगी.
रिस्पांस टाइम घटेगा: फिलहाल औसतन 14 मिनट है, अब इसे और कम करने का प्रयास.
पारदर्शिता बढ़ेगी: हर स्तर पर कार्रवाई की रिपोर्टिंग स्पष्ट होगी.
पुलिस विभाग ने इसे “फील्ड से अफसर तक सीधा लिंक” बताया है. अब आम जनता को यह भरोसा रहेगा कि उनकी शिकायत न केवल दर्ज हो रही है, बल्कि उच्च अधिकारी खुद भी उस पर निगाह बनाए हुए हैं.
यह पहल रांची से शुरू की गई है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरे झारखंड में लागू की जाएगी. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल से पुलिसिंग में बड़ा बदलाव आएगा.