शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः- भागलपुर नवगछिया थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप की आड़ में चल रहे साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेजों और डिजिटल ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की बड़ी मात्रा बरामद हुई है।घटना 20 मई की है जब नवगछिया पुलिस को सूचना मिली कि नयाटोला क्षेत्र स्थित एक मकान में कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही हैं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर दो आरोपियों को पकड़ा पूछताछ और तलाशी में उनके पास से 9 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 टैबलेट, 1 राउटर सेट, 18 एटीएम कार्ड, 14 सिम कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड और 7 अलग-अलग बैंकों की चेक बुक के अलावा कई अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी रेड्डीबुक ब्लू नामक ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप के माध्यम से फर्जी तरीके से लोगों के नाम पर बैंक खाते और दस्तावेज तैयार कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे थे। इस मामले में पूनम कुमार और श्रीराम पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस साइबर ठगी रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं