बिहारPosted at: मई 24, 2025 जनता दरबार में शनिवार को छह केस का हुआ निष्पादन,चार लोगों को भेजा गया नोटिस
शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क:सुल्तानगंज थाना परिसर में सीओ रवि कुमार,थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के द्वारा जनता दरबार लगाने पर सुल्तानगंज प्रखंण्ड विभिन्न गांव ,पंचायत,शहर के जमीन विवाद के मामले आने पर छह केस का निष्पादन किया गया. इस मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि जनता दरबार में आज छह केस का निष्पादन किया गया, जो पांच नये केस आने पर एक केस का निष्पादन कर लिया गया और चार लोगों को नोटिस भेजा गया है कि बात कही इस दौरान अंचल कर्मचारी एवं थाना पुलिस सहित इत्यादी जमीन विवाद के लोग मौजूद थे.