झारखंडPosted at: मई 24, 2025 CPI कार्यालय में हुई है बैठक, कहा- राजद और कांग्रेस से दोस्ती ने उन्हे कमजोर किया
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- CPI कार्यालय में आज हुई है बैठक में CPI ने माना कि राजद और कांग्रेस से दोस्ती ने उन्हे कमजोर बनाया, अब CPI अब नव निर्माण की ओर तेज़ी से बढ़ेगा बैठक में कहा कि हमारी मजबूती का फ़ायदा किसी और ने ले लिया.