Sunday, May 25 2025 | Time 01:14 Hrs(IST)
बिहार


बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, विपक्ष पर किया तीखा प्रहार

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, विपक्ष पर किया तीखा प्रहार
न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हाजीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में अंजानपीर चौक स्थित एक निजी विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया.
जायसवाल ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को दिल्ली में स्मारक के लिए जमीन तक नहीं दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिल्ली के जनपद में अंबेडकर स्मारक के लिए जमीन उपलब्ध कराई.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बूथ जीतने से ही चुनाव जीता जा सकता है. कार्यकर्ताओं को गरीबों के साथ जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यही प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के सपने को साकार करने का मार्ग है. कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष को भी कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया.
 
 
 
 
अधिक खबरें
गल्ला व्यापारी को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
मई 24, 2025 | 24 May 2025 | 9:36 PM

वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार में बेखौफ अपराधियों ने गल्ला व्यापारी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. वही व्यापारी के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. वही मौके पर बाइक छोड़कर अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. मृतक गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी है. घायल उनका पुत्र राहुल कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन, एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर रहे हैं. एसडीपीओ एवं पुलिस प्रशासन स्थानीय लोग को समझने में लगी हुई है.

भारतीय न्याय संहिता के तहत भोजपुर से आया पहला बड़ा फैसला, दुष्कर्म और हत्या के मामले में पाक्सो की विशेष कोर्ट ने  दोषी को  सुनाई आजीवन कारावास की सजा
मई 24, 2025 | 24 May 2025 | 7:36 PM

केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता लागू किए जाने के बाद लोगों तत्वरित न्याय की जो अपेक्षाएं बढ़ी थीं वो अब पूरी होने लगी हैं. भोजपुर जिला में आज इस कड़ी में पॉक्सो की विशेष अदालत द्वारा दोषी को आजीवन उम्र कैद और एक लाख पच्चीस हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा न्यायालय द्वारा पीड़ित परिवार के एक नामित सदस्य को दस लाख रूपए प्रतिकर के रूप में देने का आदेश जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिया है. नगर थाना क्षेत्र के नारायण साह उर्फ वकील साह पर पड़ोस की एक दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला सिद्ध होने पर अदालत ने आज यह अहम फैसला सुनाया.

गोपालगंज में शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस टीम पर पर हुआ हमला, 15 लोग गिरफ्तार
मई 24, 2025 | 24 May 2025 | 6:32 AM

गोपालगंज में शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान कुचायकोट थाने की पुलिस टीम पर हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने 59 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए 15 अपरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

भागलपुर में रंगदारी नहीं देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता-पुत्री घायल ,एक आरोपी दबोचा गया
मई 24, 2025 | 24 May 2025 | 6:27 PM

भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने पुरानी रंजिश और रंगदारी नहीं मिलने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस वारदात में गांव के निवासी मुनिलाल मंडल और उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए.गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया.

बगहा के वाल्मीकिनगर में पुलिस ने दिखाई दबंगई, परिवार को पीटने का वीडियो हुआ वायरल
मई 24, 2025 | 24 May 2025 | 6:21 PM

बगहा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक परिवार को पीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद की जांच के लिए पुलिस सादे कपड़ों में गांव पहुंची थी. इस दौरान पीड़ित परिवार सादे ड्रेस में पहुंचे पुलिसकर्मियों को पहचान नहीं सका. इससे पुलिसकर्मियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों को परिवार के सदस्यों के साथ अभद्रता करते और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.