न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हाजीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में अंजानपीर चौक स्थित एक निजी विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया.
जायसवाल ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को दिल्ली में स्मारक के लिए जमीन तक नहीं दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिल्ली के जनपद में अंबेडकर स्मारक के लिए जमीन उपलब्ध कराई.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बूथ जीतने से ही चुनाव जीता जा सकता है. कार्यकर्ताओं को गरीबों के साथ जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यही प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के सपने को साकार करने का मार्ग है. कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष को भी कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया.