न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आईं हैं. दौरे के दौरान उन्होंने राज्य में महिलाओं से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा की और कई सरकारी विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने होटवार से लेकर रांची के रिम्स अस्पताल तक जाकर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया.
ममता कुमारी ने कहा कि झारखंड में महिलाओं की कई समस्याएं अब भी लंबित हैं, लेकिन अब तक यहां राज्य महिला आयोग का गठन नहीं हो सका है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि महिला आयोग की अनुपस्थिति के कारण पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलने में देरी हो रही है.
उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से झारखंड के हर जिले में अदालतें लगाई जाएंगी, ताकि महिलाओं की शिकायतों को सीधे सुना जा सके और उन्हें जल्द न्याय मिल सके. ममता कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे महिलाओं से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं. उन्होंने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है.