न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में आदिवासियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. आशा लकड़ा ने बताया कि आयोग की पूरी टीम राज्यपाल से मिलने पहुंची थी और राज्यपाल ने सभी विषयों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने बताया कि कांके नगरी क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन पर रिम्स-2 अस्पताल बनाया जा रहा है. गांव वालों की आपत्ति है कि यही जमीन उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है. आयोग ने राज्यपाल के समक्ष इस विषय को गंभीरता से रखा.
साथ ही सिरम टोली सरना स्थल की स्थिति, पेसा कानून के सही क्रियान्वयन, और जनसंख्या में हो रहे डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर भी आयोग ने अपनी रिपोर्ट साझा की. आशा लकड़ा ने कहा कि अगर आदिवासी समाज की सुरक्षा और संरक्षण नहीं हुआ, तो झारखंड में आदिवासी समुदाय का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. आयोग ने राज्यपाल से इन मुद्दों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है.