न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सिनेमा इंडस्ट्री में नेशनल फिल्म आवार्ड के 70वें संस्करण 16 अगस्त को हुआ. इनमें कई दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर्स से लेकर एक्टर-एक्ट्रेसेज, डायरेक्टर्स शामिल है. इस वर्ष के विजेता में कांतारा के निर्देशक और एक्टर मनोज बाजपेयी, शर्मीला टैगोर, ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन, एआर, प्रीतम समेत कई नाम शामिल हैं.नेशनल अवार्ड की इन चीजों से बहुत कम लोग वाकिफ होंगे कि इसमें विजेता को अलग अलग प्राइस मनी भी दी जाती है. हर कैटेगरी के लिए ये प्राइस मनी अलग अलग होती है. आइए जानते हैं कि किसे कितना पैसा मिलता है.बता दें कि नेशनल फिल्म अवार्ड के बेस्ट डायरेक्टर को 2,50,000 रुपए प्राईज मनी के रुप में मिलती है. वहीं अगर बेस्ट एक्टर- एक्ट्रेस, सपोर्टिंग एक्टर, चाइल्ड एक्टर, शार्ट फिल्म, सिनेमेटोग्राफी कैटेगरी को 2,00,000 रुपए दिए जाते हैं. वहीं नोन पीचर की बात करें तो इसमे 3 लाख रुपए दिए जाते हैं. इस बार की बेस्ट फिल्म प्रोवाइडिंग होसलम एंटरटेनमेंट में फिल्म कांतारा को रखा गया है. वहीं म्युजिक से प्रीतम, बेस्ट साउंड कैटेगरी पीएस 1 ए आर रहमान, बेस्ट मेल सिंगर केसरिया गाने के लिए अरिजित सिंह, बेस्ट एकट्रेस के लिए तिरुचित्रमबलम से नित्य मेनन को शामिल किया गया है.