विद्या शर्मा/न्यूज 11 भारत
जादूगोड़ा/डेस्क: दुर्गाउत्सव की तैयारी में नरवा पहाड़ यूसिल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी जुट गई है. इधर आज शुक्रवार को खान प्रबंधक मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में नरवापहाड़ कंपनी कॉलोनी दुर्गा पूजा मंडप मैदान में विधि _ विधान के साथ पुजारी भट्टो पंडित ने भूमि पूजन की गई. इस मौके पर कमिटी के महासचिव मनोज कुमार सिंह, डॉ. पी . के . अधिकारी, खोमराज पोरगनिहा, एस.के.सिंह, डी सी एस के परियोजना प्रबंधक, श्री अंजलू,डी एन सिंह,पी सी दास, धनंजय सिंह, सुब्रत कुमार गोप, रबिंद्रनाथ माहतो, कुलदीप कुमार पाटेल, इंद्रजीत दास, ब्राजेस कुमार, अनुप कुमार भकत, विनोद कुमार,मोदन मोहन दास,मन्टु शर्मा, एस पी सिंह एवं गाजिया हांसदा उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: बरवाडीह स्टेशन पर कोयला चोरी करते युवक गिरफ्तार, रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई