न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई हैं. मॉर्निंग वॉक पर जाने से पहले, तकरीबन 4:30 बजे, वह अपने बाथरूम में पैर फिसलने से गिर गए. इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई है और ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया हैं.
तत्काल उन्हें जमशेदपुर के टाटा मोटर्स हॉस्पिटल लाया गया था, जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. बता दें कि, रामदास सोरेन का पहले किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है, जिससे उनकी सेहत को लेकर और भी चिंताएं बढ़ गई हैं.