न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिलाबल के तीन पुलिस पदाधिकारियों को प्रशासनिक कारणों एवं कुशल कार्य संचालन हेतु तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है. निर्देश दिया जाता है कि अविलम्ब नव पदस्थापन स्थल में योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.
पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, काँके सुशील कुमार को पुलिस केन्द्र भेज दिया गया है. पु०नि० तमाड़ अंचल में पदस्थापित प्रकाश रजक को पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, काँके बनाया गया है. वहीं पुलिस केन्द्र, रांची में पदस्थापित पु०नि० रणविजय शर्मा को पु०नि० तमाड़ अंचल में ट्रांसफर किया गया है.