प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह /डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा "संविधान बचाओ अभियान" के तहत रविवार को बेतला नेशनल पार्क के म्यूजियम हॉल में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को “जिला संगठन सृजन मंथन” का रूप दिया गया. बैठक की अध्यक्षता मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं लातेहार जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
बैठक का मुख्य उद्देश्य संविधान की रक्षा के लिए जनजागरूकता फैलाना और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट रणनीति तैयार करना रहा. अपने संबोधन में धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं और नागरिक अधिकारों को कमजोर कर रही है. उन्होंने भाजपा सरकार पर संघीय ढांचे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र की बुनियाद खतरे में पड़ गई है.
उन्होंने बताया कि बैठक में एक अहम प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें राज्यभर में "संविधान बचाओ रैली" का आयोजन करने और उसमें अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया. कांग्रेस पार्टी राज्य के सभी प्रमंडलों में इन रैलियों का आयोजन करेगी. इन अभियानों के दौरान ओबीसी आरक्षण, सरना धर्म कोड, पेसा कानून, लैंड बैंक, नगर निकायों में आरक्षण तथा आउटसोर्सिंग से होने वाली नियुक्तियों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता को जागरूक किया जाएगा.
इस बैठक में अनिल सिंह, विजय बहादुर सिंह, अजय चंद्रवंशी, दीपू तिवारी समेत सभी प्रखंड अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संविधान की रक्षा हेतु संघर्ष का संकल्प लिया.