राज हल्दार/न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के रागोनो गांव में आपसी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ऐंती नाग ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि 13 मार्च 2025 की शाम करीब 6 बजे लक्ष्मण एंगा पूर्ति (पिता दुर्गा मुंडा) ने उसके पति सिनु एंगा पूर्ति पर हॉकी स्टिक से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद 16 मार्च को ग्रामीणों ने आरोपी लक्ष्मण एंगा पूर्ति को पकड़कर अड़की थाना को सौंप दिया. साथ ही, हत्या में प्रयुक्त हॉकी स्टिक भी पुलिस के हवाले कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया और हॉकी स्टिक जब्त कर ली है. इस मामले में अड़की थाना में कांड संख्या 21/25 के तहत धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.