Saturday, Jul 5 2025 | Time 01:20 Hrs(IST)
राजनीति


Murder case: नग्न अवस्था में मिली महिला डॉक्टर की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई राज

Murder case:  नग्न  अवस्था में मिली महिला डॉक्टर की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई राज

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में एक बार फिर दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दी गयी. बताया जा रहा है कि मृतिका कोलकाता के RG नामक मेडिकल कॉलेज में second year की स्टूडेंट थी. वहां चेस्ट medicine department में हाउस स्टाफ के तौर पर काम करती थी. गुरुवार की रात, मृतिका नाईट शिफ्ट पर थी. शनिवार की दोपहर करीबन 12 बजे अस्पताल कर्मियों को उसकी लाश इमरजेंसी वार्ड में मिली तो उन्होंने सबसे पहले  इसकी खबर अस्पताल प्रशाशन को दी. उन्होंने फिर सारी जानकारी पुलिस को दी. मृतिका के पिता ने पुलिस पर case को दबाने और तथ्यों को छिपाने  का आरोप लगाया है.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देखा गया है कि मृतिका के शरीर में चेहरे से लेकर पाँव तक कई चोट के घाव भी थें, ऐसा जैसे उनके साथ बुरी तरह से मारपीट भी की की गयी थी. इन चोटों के माध्यम से डॉक्टरों ने rape होने की आशंका भी जताई है, साथ ही उन्होंने उसकी  मौत की वजह मारपीट बताई है. 

 

मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले की जानकारी के बाद कहा: 

इस घटना के बाद स्टूडेंट्स के बीच दहशत का माहौल है. अस्पताल में डॉक्टर के साथ rape की वजह से स्टूडेंट्स भड़के हुए हैं उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार और शहर के DC अभिषेक गुप्ता ने  भड़के स्टूडेंट्स एवं मृतिका के परिजनों से बात करने की कोशिश की परन्तु इसके बाद भी वे नहीं माने.मौके पे उन्होंने मुख्यमंत्री से बात करने की मांग की अंत मेंउनकी बात मुख्यमंत्री से करवाई गयी उन्होंने उचित करवाई का आश्वाशन दिया.

 

पिता का बयान :

मृतिका के पिता ने बताया कि गुरुवार की रात उनकी बेटी नाईट शिफ्ट में थी और रात में उससे बात भी हुई थी,कोई रेस्ट रूम न होने के कारण वह सेमीनार हॉल में ही सो गयी थी उसके बाद उससे किसी प्रकार की भी बातचीत नहीं हुई. अगली सुबह फिर उसकी मौत की खबर आई, शरीर में चोट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है की उसने आरोपी से बचाव करने की कोशिश की होगी परन्तु वो सफल नहीं हो पायी, इस तरह की हैवानियत से स्टूडेंट्स के बीच भी माहौल गर्म है. मृतिका के पिता ने पुलिस पर case को दबाने और तथ्यों को छिपाने  का आरोप लगाया है. 

 


 
अधिक खबरें
अंबा प्रसाद के ठिकामों पर ED की छापेमारी में नकदी और निवेश से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद, अवैध कारोबार का भी हुआ खुलासा
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 8:19 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी कार्रवाई के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान अधिकारियों को लगभग 15 लाख रुपये नकद के साथ-साथ निवेश और संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. ईडी की यह कार्रवाई हजारीबाग, रांची, बड़कागांव समेत राज्य के आठ से अधिक स्थानों पर की जा रही है. खासतौर पर हजारीबाग के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के ठिकाने से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की सूचना है, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है.

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने नेपाल हाउस का किया औचक निरीक्षण
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 7:20 PM

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण की सूचना से नेपाल हाउस कार्यालय में हड़कंप का माहौल रहा. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के दफ्तर में सभी कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारी, पदाधिकारी और अधिकारी अपने दफ्तर में अनुपस्थित पाए गए.

बेरोजगार युवाओं के प्रति संवेदनहीन है हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 4:49 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने युवाओं के सवालों पर हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ आयोजित कराई थी. सरकार के कुव्यवस्था और हठधर्मिता के कारण कई युवाओं की मौत होने लगी, लेकिन सरकार ने दौड़ को नहीं रोका जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ता ही चला गया.

बिहार में कलाकारों को सरकार देगी पेंशन, नीतीश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव किया स्वीकृत, कलाकारों में खुशी का माहौल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 6:44 PM

बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को बिहार सरकार पेंशन देगी. नीतीश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है. इस फैसले से कलाकारों में खुशी का माहौल है.

आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का किया ऐलान, इंडिया गठबंधन को लगा एक और झटका
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:25 PM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि उनकी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, "अब हमारा किसी से गठबंधन नहीं होगा. इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था." उनका यह बयान गठबंधन के अंदर बढ़ते मतभेदों और आम आदमी पार्टी के अपने रास्ते पर चलने की योजना को दर्शाता है.