न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में एक बार फिर दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दी गयी. बताया जा रहा है कि मृतिका कोलकाता के RG नामक मेडिकल कॉलेज में second year की स्टूडेंट थी. वहां चेस्ट medicine department में हाउस स्टाफ के तौर पर काम करती थी. गुरुवार की रात, मृतिका नाईट शिफ्ट पर थी. शनिवार की दोपहर करीबन 12 बजे अस्पताल कर्मियों को उसकी लाश इमरजेंसी वार्ड में मिली तो उन्होंने सबसे पहले इसकी खबर अस्पताल प्रशाशन को दी. उन्होंने फिर सारी जानकारी पुलिस को दी. मृतिका के पिता ने पुलिस पर case को दबाने और तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देखा गया है कि मृतिका के शरीर में चेहरे से लेकर पाँव तक कई चोट के घाव भी थें, ऐसा जैसे उनके साथ बुरी तरह से मारपीट भी की की गयी थी. इन चोटों के माध्यम से डॉक्टरों ने rape होने की आशंका भी जताई है, साथ ही उन्होंने उसकी मौत की वजह मारपीट बताई है.
मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले की जानकारी के बाद कहा:
इस घटना के बाद स्टूडेंट्स के बीच दहशत का माहौल है. अस्पताल में डॉक्टर के साथ rape की वजह से स्टूडेंट्स भड़के हुए हैं उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार और शहर के DC अभिषेक गुप्ता ने भड़के स्टूडेंट्स एवं मृतिका के परिजनों से बात करने की कोशिश की परन्तु इसके बाद भी वे नहीं माने.मौके पे उन्होंने मुख्यमंत्री से बात करने की मांग की अंत मेंउनकी बात मुख्यमंत्री से करवाई गयी उन्होंने उचित करवाई का आश्वाशन दिया.
पिता का बयान :
मृतिका के पिता ने बताया कि गुरुवार की रात उनकी बेटी नाईट शिफ्ट में थी और रात में उससे बात भी हुई थी,कोई रेस्ट रूम न होने के कारण वह सेमीनार हॉल में ही सो गयी थी उसके बाद उससे किसी प्रकार की भी बातचीत नहीं हुई. अगली सुबह फिर उसकी मौत की खबर आई, शरीर में चोट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है की उसने आरोपी से बचाव करने की कोशिश की होगी परन्तु वो सफल नहीं हो पायी, इस तरह की हैवानियत से स्टूडेंट्स के बीच भी माहौल गर्म है. मृतिका के पिता ने पुलिस पर case को दबाने और तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है.