न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- ओबीसी एकका अधिकार मंच, झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष बी. डी. प्रसाद के नेतृत्व में एक जनसंवाद आयोजित की गई. बता दें राजधानी रांची से चलकर गढ़वा जिले के अंतर्गत अधौरा गांव में जनसंवाद आयोजित की गई. मंचीय संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद यहां पिछड़ा व ओबीसी की आबादी 60 प्रतिशत से अधिक है जबकि आर्थिक आधार पर ओबीसी को सिर्फ सामाजिक आर्थिक रुप से मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. जो कहीं से भी उचित नहीं है. झारखंड में रहने वाले पिछड़े एंव अति पिछडों को 52 पिरतिशत आरक्षण की मांग उठानी चाहिए.
अध्यक्ष ने कहा कि चाहे वो सरकारी संस्था हो या गैर सरकारी सभी में पिछड़ों अति पिछड़ों को 52 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा मिलनी चाहिए. साथ ही ओबीसी छात्र छात्राओं को नि शुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी होनी चाहिए. मौके पर , इसराइल अंसारी जी, जगदीश साव जी, गुड्डू चंद्रवंशी जी, गोरखनाथ चौधरी जी, पिंटू यादव जी, जगन्नाथ साहू जी, इसराइल अंसारी जी, , हरेंद्र चंद्रवंशी जी, माला चंद्रवंशी जी, ज्ञानी प्रजापति जी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर अपने हक अधिकारो पर सकारात्मक चर्चा किया गया.