न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी कार्रवाई के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान अधिकारियों को लगभग 15 लाख रुपये नकद के साथ-साथ निवेश और संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. ईडी की यह कार्रवाई हजारीबाग, रांची, बड़कागांव समेत राज्य के आठ से अधिक स्थानों पर की जा रही है. खासतौर पर हजारीबाग के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के ठिकाने से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की सूचना है, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है.
इसके अलावा, ईडी को छापेमारी के दौरान भूमि सौदों से संबंधित दस्तावेज और बालू के अवैध खनन और कारोबार से जुड़े कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. अधिकारियों के अनुसार, इस अवैध गतिविधि में बड़े स्तर पर आर्थिक लेन-देन की आशंका है, जिसकी जांच तेज कर दी गई है. ईडी की यह कार्रवाई फिलहाल जारी है और आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. विभाग संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहा है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.