Friday, Jul 4 2025 | Time 05:31 Hrs(IST)
बिहार


आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का किया ऐलान, इंडिया गठबंधन को लगा एक और झटका

आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का किया ऐलान, इंडिया गठबंधन को लगा एक और झटका

न्यूज़11 भारत

पटना/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि उनकी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, "अब हमारा किसी से गठबंधन नहीं होगा. इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था." उनका यह बयान गठबंधन के अंदर बढ़ते मतभेदों और आम आदमी पार्टी के अपने रास्ते पर चलने की योजना को दर्शाता है.
 
केजरीवाल ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने गुजरात के विसावदर उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा, "विसावदर में हमने कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ा और तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. यह साफ संदेश है कि आम आदमी पार्टी अब एक सशक्त विकल्प बन चुकी है."
 
गुजरात में पार्टी के संगठन विस्तार के दौरान केजरीवाल ने कहा, "हम गुजरात में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे." दिल्ली में पार्टी की हाल की हार को लेकर केजरीवाल ने कहा, "राजनीति में ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन पंजाब में हमारी सरकार एक बार फिर बनेगी." केजरीवाल का यह बयान इंडिया गठबंधन के लिए एक नई चुनौती पेश कर रहा है, क्योंकि इससे पहले यह गठबंधन विपक्षी एकता को बढ़ावा देने की कोशिशों में था, और बिहार में भी यह गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ने की योजना बना रहा था. अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी का यह अकेला चुनावी रास्ता विपक्षी खेमे में क्या नया मोड़ लाएगा.
 
 
 

 

 

 

 

अधिक खबरें
गोपालगंज में मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, जिले भर में डीजे और हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:20 PM

पालगंज में जहाँ मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सख्त रुख में नजर आ रहा है. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देशानुसार जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं और कड़े निर्देश जारी किए गए

विधानसभा चुनाव जो लेकर क्षेत्र के प्रत्याशियों की गतिविधि तेज, कांग्रेस कर रही है 'चलो पंचायत चलो वार्ड' कार्यक्रम
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:12 PM

भागलपुर विधानसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर प्रत्यासी अपने अपने क्षेत्रों मे अपनी गतिविधि तेज कर दी है कहलगावं के जानिडीह मे युवा कांग्रेस की तरफ से देर रात मे चलो पंचायत चलो वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गय इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस की नीति को जन जन तक पहुँचाना है साथ ही महागठबंधन सरकार बनने

पूरे भारत में सक्रिय है तिवारी गैंग, लोगों से विभिन्न तरीके से लूटता है रुपए
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:12 PM

मधुबनी पुलिस को काफी मेहनत के बाद उस समय बड़ी सफलता मिली जब नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने एक बैंक से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में उसे उक्त व्यक्ति ने अपना परिचय देने के साथ ही अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि वह तिवारी गैंग का सदस्य हैं जिनका काम पूरे भारत में लोगों से रुपए लूटने छीनने और ठगैती करने का है.

विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर मुंगेर में अनुमंडल पदाधिकारी गांव-गांव जाकर कर रहे हैं पुनरीक्षण का कार्य
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:58 PM

मुंगेर जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य की विधिवत शुरुआत कर दी गई. सुबह 7 बजे से ही सभी बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी. उनके साथ दो अतिरिक्त कर्मियों को भी नियुक्त किया गया है, जिनमें शिक्षक और अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी शामिल हैं.

बिहार में कलाकारों को सरकार देगी पेंशन, नीतीश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव किया स्वीकृत, कलाकारों में खुशी का माहौल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 6:44 PM

बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को बिहार सरकार पेंशन देगी. नीतीश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है. इस फैसले से कलाकारों में खुशी का माहौल है.