न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि उनकी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, "अब हमारा किसी से गठबंधन नहीं होगा. इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था." उनका यह बयान गठबंधन के अंदर बढ़ते मतभेदों और आम आदमी पार्टी के अपने रास्ते पर चलने की योजना को दर्शाता है.
केजरीवाल ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने गुजरात के विसावदर उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा, "विसावदर में हमने कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ा और तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. यह साफ संदेश है कि आम आदमी पार्टी अब एक सशक्त विकल्प बन चुकी है."
गुजरात में पार्टी के संगठन विस्तार के दौरान केजरीवाल ने कहा, "हम गुजरात में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे." दिल्ली में पार्टी की हाल की हार को लेकर केजरीवाल ने कहा, "राजनीति में ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन पंजाब में हमारी सरकार एक बार फिर बनेगी." केजरीवाल का यह बयान इंडिया गठबंधन के लिए एक नई चुनौती पेश कर रहा है, क्योंकि इससे पहले यह गठबंधन विपक्षी एकता को बढ़ावा देने की कोशिशों में था, और बिहार में भी यह गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ने की योजना बना रहा था. अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी का यह अकेला चुनावी रास्ता विपक्षी खेमे में क्या नया मोड़ लाएगा.