धीरज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: जमुई पुलिस और STF की बैक टू बैक दबिश के कारण जमुई सहित आसपास के जिलों के अपराधियों में हड़कंप का माहौल है. पिछले दिनों भी कई इनामी अपराधी सलाखों के पीछे जा चुके है. इसी कड़ी में कल जमुई पुलिस और STF की संयुक्त कारवाई में 25 हजार इनामी मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया गया है. जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जमुई जिले के विभिन्न थानों के अलावा लखीसराय के हलसी थाना में भी उक्त अपराधी मुन्ना यादव के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज है. इस अपराधी के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट एवं डकैती के चार मामले जमुई के चंद्रदीप, लछुआड़, और सिकंदरा थाना में दर्ज है और दो मामले लखीसराय के हलसी थाना में दर्ज है. इस अपराधी के ऊपर सरकार ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. कल गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन मेरे द्वारा किया गया. जिसके बाद DIU की निशानदेही पर उक्त टीम द्वारा सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव के समीप से इस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जमुई में दर्ज मामले को लेकर पूर्व में ही इनके गिरोह के आठ अभियुक्त सलाखों के पीछे जा चुके है. अंतिम अभियुक्त के रूप में मुन्ना यादव भी अब पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है. कुल मिलाकर पुलिसिया दबिश के कारण अब जमुई सहित आसपास जिलों के अपराधी घुटने टेकने को मजबूर हो गए है. छापेमारी टीम में एडीपीओ सतीश सुमन, सिकंदरा थाना प्रभारी लाल बहादुर सिंह, STF एवं DIU की टीम शामिल थी.