बिहारPosted at: मई 02, 2025 मुंगेर पुलिस की शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, झारखंड से लाए जा रहे 768 बोतल अंग्रेजी शराब किया जब्त

न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: मुंगेर पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 768 बोतल (351 लीटर) शराब के साथ दो लग्जरी वाहन को जब्त किया है. इस मामले में झारखंड के देवघर निवासी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब झारखंड के देवघर से लाया जा रहा था. दरअसल बरियारपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शराब तस्कर खड़गपुर की तरफ से एक उजले रंग के स्कॉपियों वाहन से विदेशी शराब लेकर मुंगेर की ओर जा रहे है. गुप्त सूचना के आधार पर खड़गपुर मार्ग में वाहन चेकिंग लगाया गया. खड़गपुर दिशा से मुंगेर की ओर आ रही दो गाड़ी उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर नंबर JH15AJ0394 एवं उजले रंग की स्कॉर्पियो नंबर BR08P5124 को रोक कर जांच किया गया तो दोनों गाड़ी में से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ और उस पर सवार पांच युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनो गाड़ियों से पुलिस ने 32 कार्टूनों में से 768 बोतल (351 लीटर) शराब बरामद किया और इस मामले में गाड़ियों के ड्राइवर समेत झारखंड निवासी समेत पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार शराब तस्कर झारखंड से शराब का बड़ा खेप ले मुंगेर आ रहे थे. अब पुलिस इनके सिंडिकेट को खंगालने में जुटी हुई है.