न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के सहरसा में जिले के सलखुआ थाना इलाके में एक महिला की बिजली के करंट लगने की वजह से मौत हो गई. मौत से पूरा परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. मृतका की पहचान सलखुआ थाना इलाके गुड़ा पंचायत के मुसहरनिया वार्ड नंबर 2 निवासी स्वर्गीय अरुण पासवान की 30 वर्षीय पत्नी काजल देवी के रूप में हुई है.
काजल को तीन संतान जिसमें दो लड़का और एक लड़की शामिल है. घर में सबसे बड़ा बेटा 6 साल का, दूसरी बेटी 4 साल की और तीसरी 2 साल की बेटी शामिल है. मृतका के पति मध्य प्रदेश के इंदौर में पानी टंकी के मिस्त्री का काम करते थे. लेकिन वर्ष 2022 में सड़क हादसे में ही मध्य प्रदेश के इंदौर में उनकी मौत हो चुकी है. परिवार वालों में इस बात की चिंता है कि आखिर तीन बच्चों की परवरिश अब कैसे और कौन करेगा.
मृतक के दादा अरुण पासवन ने बताया कि काजल घर में खाना पीना बनाने के उपरांत बाथरूम में स्नान करने के लिए दोपहर बाद गई थी. बाथरूम बंद करके स्नान करने के दौरान ही मोटर के बिजली के करंट के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई. उसे वक्त घर में कोई नहीं था और जब देवर घर पहुंचा तो देखा अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है. दीवाल खुदकर अंदर प्रवेश करने के उपरांत उसने बाथरूम के गेट का दरवाजा तोड़कर देखा कि काजल जमीन पर पड़ी हुई है. इसके बाद बिजली का कनेक्शन काटने के उपरांत आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और उन लोगों ने काजल को छूकर देखा तो वह मृत पड़ी हुई थी. मौत की जानकारी सलखुआ थाने की पुलिस को दी गई. सलखुआ थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि बिजली के करंट से एक महिला की मौत हुई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.