शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने कृषि क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए किसानों के लिए राहतभरी योजनाओं की श्रृंखला शुरू की है. समीक्षा भवन भागलपुर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दिया.
धान अधिप्राप्ति में इस बार रिकॉर्ड सफलता मिली है वर्ष 2024-25 के खरीफ सीजन में अब तक 4.63 लाख किसानों से 39.23 लाख मैट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 8.5 लाख मीट्रिक टन अधिक है. किसानों को एमएसपी के तहत ₹2300 से ₹2320 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया और वो भी 48 घंटे के भीतर सीधे उनके खातों में भेजा गया. इसी तरह रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं अधिप्राप्ति भी शुरू हो गई है अब तक 1289 किसानों से 2365 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है.