झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जुलाई 09, 2025 आसनवनी रेलवे स्टेशन का अंडरपास दूसरी बार डुबा, आवागमन ठप
न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: करोड़ो रूपये की लागत से बनी आसनवनी रेलवे स्टेशन का अंडरपास घटिया निर्माण को लेकर दूसरी बार फिर डूबा है. लगातार हो रही बरसात में अंडर पास में कई फिट पानी भर गया. जिससे आसनवनी व उसके आस-पास के ग्रामीणों का आवागमन ठप पड़ गया. इधर इस बाबत क्षेत्र के ग्रामीण मनींद्र नाथ महतो कहते है कि लुट की नियत से यह अंडर पास पुलिया का निर्माण किया गया. घटिया निर्माण की वजह उद्घाटन से पूर्व से अंडर पास पुलिया कई जगह रिस रहा है, व पुलिया में जलभराव हो रहा है. जिससे पुलिया खतरनाक बन गया हैं. जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि घटिया निर्माण का खुलासा हो सके. उन्होंने रेलवे से राखा माइनस रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ओवर ब्रिज का निर्माण की मांग उठाई है ताकि आम जनता को फायदा हो सके.