संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू के लोकसभा में सांसद विष्णु दयाल राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन कराने संबंधी अति महत्वपूर्ण मामला सदन पटल पर उठाया. वीडी राम ने कहा कि चियांकी एयरपोर्ट क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के अंतर्गत उड़ान योजना में सम्मिलित किया गया है परंतु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ नहीं हो पा रहा है.
विदित हो कि डालटनगंज से रांची- कलकता- राची- डालटनगंज एवं डालटनगंज पटना-वाराणसी-पटना-डालटनगंज के मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी थीं, परंतु कोई Airline चियांकी एयरपोर्ट की Technical Bidding में भाग नहीं लीं क्योकि चियांकी एयरपोर्ट की चाहरदीवारी सुरक्षित होने के संबंध में राज्य सरकार से कोई प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ था अब वह प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है और चाहरदीवारी सुरक्षित है, परन्तु राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में अन्य वांछित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे पलामू एवं आस-पास के जिले के निवासियों को हवाई यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही है, यदि हवाई यात्रा की सुविधा डालटनगंज से रांची-कलकता-रांची-डालटनगंज एवं डालटनगंज-पटना-वाराणसी-पटना-डालटनगंज तक की प्राप्त हो जाती है तो इस क्षेत्र को औद्योगीकृत करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी.
सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से माननीय मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार से मांग करता हूं कि मेदिनीनगर स्थित चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ कराने की कृपा की जाये.
यह भी पढ़ें: सरकारी तंत्र की विफलता के कारण दालान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं विद्यार्थी