झारखंड » दुमकाPosted at: अप्रैल 02, 2025 आग से नष्ट हो रहे पहाड़ व झाड़-जंगल, असामाजिक तत्वों ने गुमरो पहाड़ में लगाई आग
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के गुमरो पहाड़ में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिससे पूरा पहाड़ क्षेत्र वन झाड़ी धुं-धूं कर जलने लगा. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जहां वन विभाग के कर्मी अग्निशमक वाहन के साथ पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में पाया गया. तब तक पहाड़ के उपरी हिस्से तक आग पहुंच गई थी.