न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क:कृषि विभाग की ओर से आज गुरुवार को जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-2025 का आयोजन नगर भवन, सदर प्रखंड लोहरदगा में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डॉ ताराचंद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि किसानों के लिए यह खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया जा रहा है ताकि किसान इसमें कुछ सीख सकें. अभी खरीफ फसल का मौसम चल रहा है. इसमें बड़ी संख्या में किसान धान लगा रहे हैं. जो किसान अब तक बुआई नहीं कर सके हैं उनके लिए मडुआ बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि उसमें किसान को फसल का अच्छा मूल्य मिलता है. लोहरदगा जिला रांची के करीब होने के कारण यहां के किसानों को काफी कम परिवहन खर्च पर ज्यादा मुनाफा निर्यात की गई फसलों पर मिलता है. कोल्ड स्टोर में आप फसल स्टोर कर रखें और समय आने पर बेचें. बाजार के बारे अच्छी जानकारी रखें क्योंकि जानकारी ही आपकी ताकत है. वर्कशॉप में प्रश्न पूछें, जानकारी लें,प्रैक्टिस करें. कार्यक्रम में तकनीकी सत्र के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी गयी.
जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा बागवानी फसलों एवं वर्तमान में विभिन्न फलों का पौधा वितरण संबंधी जानकारी दी गई.
भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा भूमि संरक्षण की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा योजनाओं पर चर्चा की गई. मत्स्य पदाधिकारी द्वारा मछली पालन से संबंधित जानकारी दी गई. केवीके वैज्ञानिकों द्वारा कम पानी में धान की खेती की जा सकती है, की विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने हेतु मिट्टी जांच आवश्यक है, पर जोर दिया गया.
अपलैंड क्षेत्र जो अभी भी खाली पड़े हुए हैं उसमें अरहर उरद फसल की खेती लगाने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बतलाया गया.
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस का लिंक हुआ फेल तो रक्षाबंधन पर प्राइवेट कुरियर वालों की चांदी