न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में 14 वर्षीया नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है. घटना 21 जुलाई शाम सात बजे की है, जब नाबालिक सौच करने गई थी. चार आरोपियों ने उसे अकेले पाकर झाड़ी में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और जाते-जाते माता-पिता को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
घटना के 14 दिन बीत जाने के बाद चारों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता के बयान पर आरोपियों करमू रजक, शनि नायक, चीलपंजी व डोको लागुरी के विरुद्ध FIR दर्ज किया गया. पुलिस ने पीडिता का मेडिकल जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि शिकायत काफी देर से थाने में आई है. शिकायत के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनस पूछताछ जारी है. थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. निर्दोष को छोड़ दिया जाएगा. लड़की की मेडिकल जांच कराई गई है.