बिहारPosted at: जुलाई 23, 2025 मोतिहारी: सिकरहना नदी में मिला 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मोतिहारी के सुगौली के सिकरहना नदी में बहते अज्ञात महिला (25) का शव मिला. सुकुल पाकड़ पंचायत के बेलवतिया गांव के वार्ड 10-11 क्षेत्र में नदी में ये शव पाया गया. बता दें कि, बुधवार को दोपहर ग्रामीणों ने शव को देख 112 को दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लिया. जानकारी के अनुसार, महिला प्रिंटेड कत्थई रंग की शमीज और काले रंग का पजामा पहने हुए हैं. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में हैं.