बिहारPosted at: जुलाई 23, 2025 किशनगंज पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बुधवार यानी आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे. जिला अधिकारी और एस पी ने हवाई अड्डे पर स्वागत कर सलामी दी. वे तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान राज्यपाल जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का उद्घाटन करेंगे. ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतिउर रहमान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जामिया हमदर्द नई दिल्ली के वाइस चांसलर मोहम्मद अफसार आलम भी मौजूद रहेंगे. मौलाना ने कहा कि यह सेंटर स्थानीय युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और व्यवसायिक शिक्षा देगा. कार्यक्रम में शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन होगा. तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट लंबे समय से शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में काम कर रहा हैं. इस सेंटर के शुरू होने से ट्रस्ट के प्रयासों को नई दिशा मिलेगी. मौलाना मोतिउर रहमान ने बताया कि राज्यपाल स्किल सेंटर के साथ ट्रस्ट के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी शुभारंभ करेंगे.