शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण में गड़बड़ी को लेकर जिला युवा कांग्रेस कमेटी में भारी आक्रोश हैं.जिसको लेकर जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. जहां कांग्रेस नेता मुजफ्फर अहमद, संजय राणा एवं अमित आनंद ने संयुक्त रूप से कहा कि मतदाता पुनरीक्षण में सरकार और आयोग के गठजोड़ से भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में भारी हेराफेरी किया गया है, जिससे करीब 70 हजार के आसपास मतदाताओं को होल्ड पर रखकर मतदाता सूची से बाहर करने का साजिश की हैं.
जिससे कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों में जहां आक्रोश है, वहीं जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा मतदाता पुनरीक्षण में सुधार की मांग की हैं. इस दौरान उन्होंने कहा की यदि मतदाता पुनरीक्षण में सुधार नहीं किया गया तो इसके लिए कांग्रेस कमेटी विधिवत रूप से आंदोलन करेगी.