देश-विदेशPosted at: जून 26, 2024 बहु पर सास का आया दिल, एक महीने तक बनाती रही जबरन संबंध, फिर घरवाले ने..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां सास का दिल उसके बहु पर आ गया औऱ दोनों ने जबरन संबंध भी बनाया. आरोप ये है कि सास ने अपने बहु के साथ जबरन संबंध बनाने बनाया और कमरे में एक महीने तक बंद रखा. इस मामले को लेकर जगदीश पुर थाने में केस दर्ज किया गया है. मामले की शिकायत बहु ने पुलिस से की है. शिकायत में कहा गया है कि उसकी शादी 2022 में गाजीपुर में हुई थी. शादी के बाद उसे रोजाना परेशान किया जाता था औऱ कई तरह की प्रताड़ना भी दी जाती थी. महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी सास उनके साथ संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाया करती थी. संबंध नहीं बनाने पर उसपर हमला भी किया जाता था. ब्लेड से उसके हाथ भी काटे गए. महिला ने ननद के उपर भी ये कहकर आरोप लगाया है कि उसने उसके सारे कपड़े छान लिए. इससे लगभग एक महीने तक उसे एक ही ड्रेस में रहना पड़ा था. महिला ने कहा कि उससे दहेज का मांग किया जाता था और प्रताड़ित किया जाता था. महिला ने ये भी शिकायत की कि 2023 में उसका एक बेटा हुआ था जिसे उसके पति ने नाजायज औलाद माना था औऱ उसके साथ मारपीट भी किया था. घर से निकाल भी दिया था फिर पड़ोसियों ने उसे घर पर रखवाया.