न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- छपरा जिले में पुलिस ने शहर के कई होटलों में छापेमारी की है. भगवान बाजार के इलाके में एक होटल में 9 अविवाहित जोड़े को हिरासत में लिया गया. जब पुलिस ने हर जोड़ो के शादी के बारे में पूछा तो सिर्फ एक जोड़े ने इसे स्वीकर किया बाकि के 8 जोड़े मुकर गए. पुलिस ने बताया कि कोई भी शादी करने को लेकर राजी नहीं था. सब सिर्फ टाइम पास करने घर आए हुए थे. असल में बहुत पहले से भगवान बाजार के कई होटल में नियमों के अनदेखी का शिकायत आ रहा था. पुलिस अचानक से कार्रवाई के लिए पहुंच गई. लोगों के शिकायत पर होटल फैशन में पुलस ने छापे के लिए पहुंची तो अलग अलग कमरों में 9 लड़का और 10 लड़की पाए गए. पुलिस लड़के व लड़कियों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
होटल का लाइसेंस रद्द करवाने का निर्देश
शुरुआती पूछताछ में तो मामला संदिग्ध लगा पर एडिशनल एसपी किशोर सिंह ने पूछताछ किया तो सभी प्रेमी युगल निकले. एसपी ने जब कई जोड़ों को शादी के बारे में पूछा तो तो सबने इनकार कर दिया वहीं सिर्फ एक युवक अभय ने अपनी प्रेमिका से शादी के लिए हामी भरी.उन्होने बताया कि दोनों आपस में प्रेम करते हैं और कुछ काम के लिए यहां छपरा आए हुए थे उनका कोई गलत मंशा नहीं था. वैसे पूरे मामले को लेकर एसपी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में कभी ऐसी गलती न करें. होटल फैशन के प्रबंधक के उपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. उसने कहा कि होटल का लाइसेंस रद्द करवाया जाएगा क्योंकि उसने बिना एंट्री के गेस्ट को होटल में एंट्री दी थी.