न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला मदर्स डे (Mother's Day) इस बार 11 मई यानी आज मनाया जाएगा. यह दिन मां के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का खास अवसर होता हैं. यह दिन सिर्फ एक रस्म नहीं बल्कि मां के त्याग, ममता और प्रेम को सलाम करने का एक जरिया हैं. आइए जानते है मदर्स डे का इतिहास, महत्व और इसे मनाने के खास तरीकों के बारे में.
मदर्स डे का इतिहास
मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका में 1908 में अन्ना जार्विस नाम की महिला ने की थी. उन्होंने अपनी मां एन रीव्स जार्विस की याद में यह दिन मनाया. अन्ना की मां एक समाजसेवी थी और अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान घायल सैनिकों की सेवा किया करती थी. मां के योगदान को सम्मान देने के लिए अन्ना ने इस दिन को खास बनाने की मांग की. आखिरकार 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे घोषित कर दिया.
भारत में क्यों है यह दिन खास?
भारत में भी अब मदर्स डे को लेकर उत्साह तेजी से बढ़ रहा हैं. भले ही यह पश्चिमी परंपरा से आया हो लेकिन मां का सम्मान भारतीय संस्कृति में हमेशा से अहम रहा हैं. 'मां' यहां देवी का रूप मानी जाती है और कई धार्मिक ग्रंथों में मां के चरणों को जन्नत बताया गया हैं. आज भी भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने सबसे करीब इंसान मां से दूर होते जा रहे हैं. मदर्स डे उस दूरी को पाटने का एक मौका हैं. यह दिन हमें याद दिलाता है कि महिला ने हमारी परवरिश की, हमें स्नेह और संस्कार दिए, वह हमारे जीवन में असली नायिका हैं.
कैसे मनाएं मदर्स डे को खास?
- इस दिन मां को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें कोई प्यारा-सा तोहफा दें.
- अपने हाथों से बना खाना परोसें या उन्हें पसंदीदा रेस्टोरेंट में ले जाएं.
- एक प्यारा-सा कार्ड या चिट्ठी लिखकर उनके प्रति अपने भाव प्रकट करें.
- परिवार के साथ मिलकर मां के लिए एक छोटा सा सरप्राइज प्लान करें.
- सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो शेयर करके उन्हें दुनिया के सामने स्पेशल फील करवाएं.
मां के खास कोट्स और शायरी
- मां की दुआओं में वो असर है, जो मंजिल को भी झुका दे.
- जब भी देखूं खुद को मुश्किल में, मां की याद सबसे पहले आती है.
- घर की रौनक मां से है, जन्नत की झलक मां से है.
- तेरी गोद से बेहतर कोई जन्नत नहीं मां, तेरे बिना कोई दुआ कबूल नहीं.
- तेरे बिना अधूरी सी लगती है जिंदगी, ओ मां, तू है तो सब कुछ है.
- तू मिले या ना मिले, मां की दुआ जरूर मिलती है.
- मां वो रोशनी है जो अंधेरों को भी रौशन कर देती है.
- मां की ममता एक वरदान है, जिसे सिर्फ भाग्यशाली लोग पाते हैं
- मां वो है जो बिना कहे हर बात समझ जाती है, जो कभी शिकायत नहीं करती, बस दुआओं में सब कुछ कह जाती है. हैप्पी मदर्स डे
- एक मां ही होती है जो हजारों ग़म सहकर भी, बच्चों की हंसी में अपनी खुशी ढूंढ लेती है, मां तू सबसे प्यारी है!