न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने बचपन की लाइफस्टाइल बिलकुल भूल जाते हैं, कैसे हम अपने पूरी दिनचर्या अपनी मां को सुनाते थे. अब थोडा भी टाइम नही होता किसी के पास की अपनी मां को स्पेशल फील करवा सके,उनसे बैठ कर बाते कर सके. मदर्स डे ही एक ऐसा मौका है जब आप अपनी मां के लिए कुछ खास कर सकते है, उन्हें स्पेशल फ़ील करा सकते हैं. मदर्स डे 11 मई को मनाया जायेगा. तो क्या आप भी कुछ खास करने का सोच रहे है इस मदर्स डे पर? क्या आप भी अपनी मां को इस मदर्स डे पर सरप्राइज करना चाहते हैं. तो आईये बताते है कि आप अपनी मां को कैसे सरप्राइज कर सकते है? और कैसे आप अपनी मां को खास फील करवा सकते हैं?
अपनी मां को स्पेशल फील करवाए
1. अपनी मां को घर के काम से आराम दे. मां जो होती है वो रोज काम करती है, कभी छुट्टी नहीं लेती. आप सोचो आप स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाते होगे तो आपको छुट्टी तो मिल जाती है. लेकिन हमारी मां कभी छुट्टी नही लेती, उन्हें कभी छुट्टी नहीं मिलती. अगर आप उन्हें एक दिन का रेस्ट देगे और उनके काम को आप कर दे तो वो काफी स्पेशल फील करेंगी.
2. अपनी मां के लिए खुद से खाना बनाये और उनका फेवरेट डिश बनाये. क्योंकि, जब घर पे खाना बनता है तो सबके अलग-अलग फरमाइश होती है,जो मां को पुरे करने पड़ते है और इन सब में मां अपनी पसंद भूल जाती है. जो बनता है खा लेती है. तो उनके लिए कुछ स्पेशल बनाये और उन्हें खिलाये.
3. अपने हाथों से गिफ्ट बनाये बाजार में तो कई गिफ्ट्स मिलते है लेकिन जब आप अपने हाथों से कुछ बनाकर उन्हें देंगे तो आपकी मां बहुत स्पेशल फील करेंगी. आप एल्बम, कार्ड्स या पुरानी यादों से जुड़ा कोई DIY गिफ्ट्स बना सकते हो.
4. आज कल लोगों के पास थोडा भी समय नही होता हैं कि अपनी मां से बैठकर बात कर सके, अपनी दिनचर्या बता सके. मदर्स डे के दिन आप पूरा दिन अपनी मां के साथ स्पेंड करे, उनके साथ बैठकर बाते करे, उनके साथ खाना खाए, उनके साथ बाहर जाये, उनके साथ बैठकर टीवी देखे. सच मानिये आपकी मां बहुत खुश होंगी.
सरप्राइज आईडिया
1. मां अपने बच्चो के सारे ख्वाइश को पूरा करती हैं, और अपने सपनों को भूल जाती हैं. इस मदर्स डे आप अपनी मां को कुछ ऐसा गिफ्ट करे जो वो बहुत पसंद करती है लेकिन खरीद नही पा रही कुछ कारणों से.
2. मां को बिना बताए उनके दोस्तों को घर पर बुलाये ,उनके लिए केक लाये और इस गेटटुगेदर में बचपन से लेकर आज तक आपकी मां के साथ जो भी मेमोरीज हो,आपकी फोटोज हो या विडियो हो उसे टीवी स्क्रीन पर चलाए. आपकी मां बहुत खुश और सरप्राइज हो जाएगी.
3. पहले जब किसी को किसी से बात करनी होती थी तो वो पोस्ट से चिट्ठी भेजा करते थे. आप भी अपनी मां को लेटर लिखकर उन्हें खुश और सरप्राइज कर सकते हैं.
कभी कभी महंगे गिफ्ट्स से ज्यादा सरप्राइजिंग दिल से लिखा हुआ एक लेटर भी मां को काफी खुश कर सकता हैं. तो अपनी मां को खत लिखे और उन्हें बताए की वो कितनी खास हैं, उनसे अच्छा कोई नही है और सिर्फ वो आपको समझ सकती हैं. और सिर्फ मदर्स डे के दिन ही नहीं ये सरप्राइज आप उन्हें कभी भी दे सकते है.कभी भी उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.