अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: मुरी ओपी अंतर्गत सिंगपुर चौक के समीप हीरालाल प्रजापति का घर बारिश से ढह जाने से उसकी पत्नी सुमित्रा देवी एवं उसके 15 वर्षीय पुत्र नीतीश प्रजापति बाल बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक, देर रात तक बारिश होने के वजह से सुबह 5 बजे हीरा लाल घर में घुसे पानी को निकाल रहा तभी उसका मकान ढह गया. घर के अंदर उसकी पत्नी एवं बेटे किसी तरह बाल बाल बच्च गए. हीरा लाल ने बताया कि उनके पास अन्य कोई छत भी नहीं जहां वो अब रह सके. जिससे उससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. काफी पुराना मिट्टी का मकान की वजह से भारी बारिश से गिर गया.
उसे प्रखंड कार्यालय की ओर से आवास आवंटन हुई थी परंतु उसके पड़ोसी उन्हें बनाने नहीं दे रहा था. उन्होंने इसके लिए स्थानीय थाना एवं प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई परंतु अब तक कोई पहल नहीं हो सका.