न्यूज11 भारत
महगामा/डेस्क: राजमहल हाउस ऊर्जानगर में CMSI (CITU) के बैनर तले गुरुवार को एक विशेष श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक नए कोयला मजदूरों ने संगठन की सदस्यता ली. यह कार्यक्रम संगठन की मज़बूती और श्रमिकों के हक़ों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई के सदस्य कॉमरेड सुजित भट्टाचार्य रहे. उन्होंने अपने हाथों से सभी नए श्रमिकों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया और संगठन में औपचारिक रूप से योगदान कराया.
कॉमरेड भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में संगठन की ऐतिहासिक भूमिका और भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए सभी नए मजदूरों को एकजुटता, अनुशासन और संघर्ष के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया.
इस अवसर पर संगठन के सचिव खगेन्द्र महतो, उप सचिव महिंद्र आसित कुमार, संतलाल लोहार, संतोष किस्कू, प्रेम मुर्मू, अरुण, सोनाराम हेम्बरम, मिरु हेम्बरम, परमेश्वर बास्की सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के अंत में सभी नव-शामिल श्रमिकों को संगठन की जिम्मेदारियों और अधिकारों की जानकारी दी गई तथा उन्हें भविष्य की आंदोलनों और गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया गया.