झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 21, 2025 रांची के बीआईटी मेसरा में छेड़खानी: छात्रा पर ब्लेड से हमला, आक्रोशित छात्रों ने मांगी सुरक्षा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के BIT मिश्रा में पढ़ने वाली छात्रो के साथ छेड़खानी मामला सामने आया हैं. छेड़खानी कर रहे असामाजिक तत्वों ने छात्रों पर ब्लेड से हमला किया. छात्रो का हॉस्टल से बाहर निकलने के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया गया हैं. आरोप है कि हॉस्टल के बाहर रहने वाले लफंगो के द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया जाता है. BIT मिश्रा में पढ़ने वाली छात्रो का आरोप है कि रोज किसी ना किसी लड़की के साथ ऐसी घटना हो रही हैं. छेड़खानी के मामले की जांच करने पुलिस पहुंची. घायल छात्रा को हॉस्पिटल भेजा गया हैं. कॉलेज की लड़की को ब्लेड मारा गया. आक्रोशित छात्रा वीसी से सिक्योरिटी की मांग कर रहे. फिलहाल, घायल छात्रा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.