अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्कः- तमाड़ प्रखंड के चोगागुटु गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दुखन मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के घर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी मिलने पर तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा मृतक के गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को शीघ्र सरकारी राहत व मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. विधायक ने परिजनों के साथ बैठ कर काफी देर तक बातचीत की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
विधायक ने कहा कि दुखन मुंडा की आकस्मिक मौत से पूरा क्षेत्र गमगीन है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वज्रपात के दौरान खुले स्थानों, पेड़-पोल और मैदानों में जाने से बचें और किसी सुरक्षित जगह पर शरण लें.
मौके पर प्रदीप मुंडा, मलिन महतो, अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी तमाड़, मृतक के परिजन सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं अंचल कर्मी भी मौजूद थे.