न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमला मामले में ट्रायल फेस कर रहे दो आरोपी राजा मेहता और विक्रम कुमार शाहू साक्ष्य के अभाव में बरी हुए. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में दोनों को बरी किया. घटना को लेकर नामकुम थाना क्षेत्र के सामलौंग अखरा कोचा निवासी रंजीत पाहन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
प्राथमिकी के अनुसार 17 मार्च 2023 को रंजीत पाहन सपरिवार अपने 1.44 एकड़ खतियानी जमीन पर कॉन्ट्रैक्शन का काम करा रहे थे. तभी पिस्तौल और लाठी डंडे से लैस 70-80 लोग पहुंचे और निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया. विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटे आई थी. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए 5-6 राउंड हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया था. मामले को लेकर राजा मेहता समेत 10 के खिलाफ नामजद और 70- 80 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.